बदायूँ:- आज दातागंज नगर के चेयरमैन आकाश वर्मा ने लगभग 50 मीटर की ऊंचाई से नगर का निरीक्षण किया। चेयरमैन आकाश वर्मा ने शुक्र बाजार में स्थित पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर अपने सभासदों के साथ नगर का निरीक्षण किया निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने अस्पताल शुक्रबाजार बाजार के निकट नाला और में कहां-कहां एलईडी नहीं जल रही थी ऐसी तमाम छोटी से छोटी वड़ी से बड़ी कमियों पर नजर डाली और तत्काल उन कार्यों को कराने पर विचार किया।
रिपोर्टर:- मनोज कुमार गुप्ता