इटावा:- कस्वे के मोहल्ला कोठी केस्त में एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जीबन लीला समाप्त कर ली उसने फांसी लगाने से पूर्व अपनी बहिनो को फोन पर फांसी लगा देने की बात कही थी बताते है कि उक्त युवक की लगभग 1 माह पूर्व कुछ कस्वे के दवंग लोगो ने पिटाई की थी जिससे बह तनाव में रह रहा था पुलिस ने उसकी जेव से एक कागज बरामद किया है जिसपर दवंगो के नाम लिखे थे।
विवरण के अनुसार बीती रात उक्त मोहल्ला निवासी विपिन उम्र 19 वर्ष पुत्र स्व0 रामचन्द्र तिवारी रात में लगभग 11 बजे परिजनो के साथ बातचीत कर सोया था तब किसी को उसने नही बताया कि बह इस घटना को अंजाम देगा इस सम्बंध में उसने बकेबर तथा जसवंतनगर स्थित अपनी विवाहिता बहनो अम्रता तथा पारूल को भी रात लगभग 12 बजकर 30 बजे पर फोन किया कि बह आत्महत्या करने जा रहा है वडी बहिन अम्रता का फोन नही उठा परन्तु छोटी बहिन पारूल से बातचीत हुई थी जब तक बहिने तथा उसके परिजन यहां तक पहुॅचते तब तक बह फांसी के फंदे पर लटक चुका था घटना की जानकारी जब हो पाई जब मृतक विपिन की मां सावित्री देवी बाथरूम के लिए लगभग 2 बजे उठी और लाइट जलाकर देखा तो विपिन बरामदे सीडियो के पास फांसी के फंदे पर लटका था बह उसे देख चीखी तो दूसरी छत पर रह रहे किरायेदार भी नीचे उतर आये और धीरे धीरे कर मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर पहुॅच गये
बताते है कि 16 जून को उसकी बहिन पारूल की शादी प्रभू मैरिज हेम जसवंतनगर पर हुई थी जहां पर कस्वे के दवंगो के साथ किसी बात को लेकर झंगडा हो गया था 17 जून को दवंगो ने उसे रेलमंडी मोहल्ले में बुलाकर वुरी तरह पीटा था और कह दिया था अगर तुमने थाने मे शिकायत की तो जान से मार डालेगे इससे डरकर उसने थाने मे शिकायत नही की और उसके परिजनो ने उसे सैफई पीजीआई भर्ती कराया जहा पर उसका इलाज चला था तब से ही बह परेशान चल रहा था घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को दी तो बे कुछ ही समय पश्चात घटनास्थल पर आ गये जेव की तलाशी लेने पर उसके पास एक कागज निकला लाल स्कैच से नाम लिखे हुये थे जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया और शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
रिपोर्टर:- सुबोध पाबक