पीलीभीत:- पीलीभीत पुलिस ने प्रचंड गर्मी मे मानवता दिखाते हुए ठंडे शरबत का प्याउ लगाया। जिसमें सैकड़ों राहगीरों ने गला तर करके राहत की सांस ली।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की घंघुचाई चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने तेज धूप व गर्मी से कुछ हद तक बचाव हेतु प्याऊ जल का कैप लगाकर लोगों को सर्वत पिलाकर लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी जिसके चलते पूलिस कर्मचारियों ने सर्वत प्याऊ कैप लगाकर राहगीरों को रोक रोक निशुल्क ठंडा सर्वत पिलाया और जिससे आने जाने वाले राहगीरों को कुछ समय के लिए गर्मी से निजात मिली।
रिपोर्टर:- हिमांशु प्रताप सिंह