यमुना में गंदगी से घरों में पहुंच रहा है गंदा पानी


 


प्रयागराज:- प्रयागराज के करेला बाग स्थित सीवरेज पंपिंग स्टेशन के ओवरफ्लो हो जाने से उसकी गंदगी सीधे यमुना नदी में मिल रही है पास में पास ही लगे जलकर के इंटेक्स लैब से यही गंदा पानी खुसरू बाग तक पहुंच रहा है यहां पानी जरूर स्वच्छ किया जाता है लेकिन इसी गूढ़ता में सुधार नहीं हो पाता इन दिनों लोगों के घरों तक यही गन्दा पानी पहुंचाया जा रहा है पिछले काफी समय से पुराने शहर के सब्जी मंडी खुल्दाबाद रोशनबाग मौसिमगंज अटाला मीरापुर जैसे मोहल्ले में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है स्थानीय लोगों का कहना है की बदबू होने से या पानी इस्तेमाल लायक नहीं रह जाता पिछले कई दिनों से लोग इस समस्या को झेल रहे हैं इसके मुताबिक जलकर अफसरों पर शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई उधर पड़ताल करने पर असली गड़बड़ी जलकर के करेला बाग स्थित इंटेक लैब के पास मिली इंटेक वेल के पास ही गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई का सीवरेज पंपिंग स्टेशन है यहीं से सीवरेज एसटीपी तक भेजा जाता है लेकिन इस समय पंपिंग स्टेसन वर्कफ्लो है इसकी पूरी गंदगी सीधे यमुना में गिर रही है इस गंदगी के चलते आसपास यमुना का पूरा पानी नीला सफेद पीला रंग के साथ जैसे नजर आ रहा है इन दिनों यमुना का यही पानी इंटेक लैब के जरिए सीधे खुसरू बाग ट्रीटमेंट प्लांट पहुंच रहा ।है वहां इस वाटर को ट्वीट किया जाता है लेकिन पानी की गुणवत्ता में सुधार नहीं होता है।जलकर महा प्रबंधक रतनलाल ने भी माना कि इंटेक लैब के पास नदी में गंदगी होने से दूषित पानी ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच रहा है। इसका कहना है कि संबंधित अधिकारियों से बात करके इसे ठीक कराया जाए।


सीवरेज पंपिंग स्टेशन में कुछ दिन पहले एक जानवर के पास जाने से गड़बड़ी एस आई थी उसे निकालने के लिए और फ्लो खोला गया था मरम्मत के दौरान वह भी खराब हो गया था लेकिन अब इसकी मरम्मत करा ली गई है


महाप्रबंधक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई प्रयागराज


रिपोर्टर:- संगीता शर्मा