व्यापारी की उसकी ही दुकान में बनें शीरा के टैंक में गिरकर दर्दनाक मौत
शाहजहाँपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में कौतवाली चौक क्षेत्र के केरूगंज में स्थित एक दुकान में शीरा का बना टैंक दुकान स्वामी की बना मौत कैरूगंज स्थित दुकान में व्यापारी राजकुमार गुप्ता की शीरा के टैंक में गिरने से मौत हो गई है|वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले कि जांच शुरू कर दी है|
आपको बतादें कि कल रात्रि लगभग 7:30 बजे व्यापारी राजकुमार गुप्ता पुत्र श्री परमेश्वर दयाल दुकान पर मौजूद थे जहाँ वह अपनी दुकान में ही बनें शीरा के टैंक में से शीरा की पूर्ति करनें के लिए गए थे कि तभी अचानक उनका पैर फिसल गया जहाँ शीरा व्यापारी की शीरे के टैंक में गिर गया जिसकी सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाल पाया जहाँ राजकुमार गुप्ता को वेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी|
व्यापारी राजकुमार गुप्ता के बेटे अमन गुप्ता ने बताया कि दुकान में शीरा का बना टैंक लगभग 7 फीट गहरा है| जहाँ पिता जी का पैर फिसलनें से वह गिर गए जहाँ किसी के मौके पर ना होनें से वह उसमें काफी देर पड़े रहे बेटे को जानकारी मिलनें पर तत्काल उसनें पुलिस को जानकारी दी जहाँ कोतवाली चौक पुलिस और पाकड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुँची जिसनें मोर्चा संभालते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी जहाँ फायर ब्रिगेड की टीम ने जेसीबी से खुदाई कर उसके बाद लगभग एक घंटे तक चले रेस्क्यू आप्रेशन के बाद व्यापारी को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका जहाँ पुलिस ने तत्काल उसको एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेज दिया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉ मेराज आलम सिद्दीकी ने व्यापारी की की नब्ज देखते ही मृत घोषित कर दिया| वहीं मौके से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार गुप्ता की केरूगंज में आर के ट्रेडर्स के नाम से दुकान है| व उनका एक पुत्र अमन गुप्ता 20 वर्ष व पुत्री अंशिका गुप्ता 18 वर्ष की है| उनकी मौत से पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है|पुलिस ने मृतक को परिवार के सुपुर्द करनें के बाद तत्काल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है|