विद्युत् विभाग की लापरवाही के चलते करंट से युवक की मौत


 


शाहजहांपुर:- हाईटेंशन लाइन के खंभे में लगे अर्थिंग के तार में उतरे करंट से युवक की दर्दनाक मौत हो गई जहाँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना शाहजहांपुर जिले के थाना क्षेत्र मिर्जापुर के ग्राम रसूलाबाद की है।जहाँ कल बुधवार सुबह 5:00 बजे ग्राम पंचायत जरियनपुर के मजरा रसूलाबाद निवासी 28 वर्षीय गोविंद पुत्र फूलसिंह सुबह लगभग 5:00 बजे सौंच क्रिया से निवृत्त होकर घर के सामने लगे नल पर हाथ मुंह धो रहा था तभी पास में लगे विद्युत खंभे में अर्थिंग के लिए लगे तार में हाथ छू जाने के कारण गोविंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई क्योंकि अर्थिंग तार में करंट आ रहा था सबसे बड़ी खास बात यह है। कि पूरे गांव में एक भी विद्युत कनेक्शन नहीं है। गांव में फैली विद्युत लाइन पर करंट प्रवाहित कर दिया गया जो कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का प्रमाण है| मृतक के चाचा दृगपाल सिंह व ग्राम प्रधान वीरेंद्र पाल यादव ने शासन-प्रशासन से युवक की मौत के लिए दोषी विद्युत विभाग को मानते हुए परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।




रिपोर्टर:- उदित शर्मा