इटावा/जसवन्तनगर:- कस्वे में वाहन चैकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक मुखविर ने सूचना दी कि वशीम पुत्र रहीसुद्दीन निवासी कसाई मोहल्ला तमंचा लेकर घूम रहा है जिसने कुछ दिन पहले कस्वे के एक मोहल्ले में फायरिंग की थी मुखविर की सूचना पर वताये गए स्थान पर पहुँचा तो पुलिस टीम को देखकर ये भाग खड़ा हुआ जिसे घेरा वंदी करके उपनिरीक्षक चिन्तन कौशिक कांस्टेवल सुधीर कुमार व समीम खा ने घेराबंदी करके ईदगाह रॉड से गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त से एक315 वॉर तमंचा दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया जिसे धारा3/25एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक