उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कस्बे में चला पॉलीथिन के खिलाफ अभियान


 


इटावा/जसवंतनगरः- प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ नगर पालिका परिषद का अभियान गुरूवार को शुरू हुआ एसडीएम की मौजूदगी में फल और सब्जी के फ़ड़ों तथा किराना की दुकानों पर छापेमारी की जिसमें 2 लोगो के खिलाफ कार्यबाही की जिनसे 3 हजार रूपये का जुर्माना बसूला गया एसडीएम ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


एसडीएम जसवंतनगर सत्यप्रकाश मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामेन्द्र सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ सदर बाजार, होमगंज मण्डी, पंसारी बाजार, नदी का पुल तथा लधुपुरा आदि स्थानो पर बनी दूकानो पर यह अभियान चलाया गया लगभग एक दर्जन से ज्यादा दूकानो पर छापेमारी की गई मगर बहां पर प्रतिवंधित पॉलीथिन नही मिली छापेमारी से सब्जी और फल विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति रही। कई सब्जी और फल विक्रेताओं ने पॉलिथीन को छिपा दिया। इसके बावजूद नगर पालिका परिषद की टीम ने मोहल्ला होमगंज मे जूस विक्रेता रावेन्द्र िंसंह पुत्र विशम्भर सिंह के ठेले पर 100 ग्राम से कम प्लास्टिक के गिलास जिसमें एसडीएम ने तुरंत 500 रूप्ये का जुर्माना काटकर रशीद काटी इसी प्रकार मोहल्ला लधुपुरा मे एक गन्ने के रस विक्रेता के यहां 100 ग्राम से ज्यादा प्लास्टिक के गिलास पाये जाने पर उसपर 2500 रूपये का जुर्माना बसूला।



एसडीएम जसवंतनगर सत्यप्रकाश मिश्रा तथा ईओ रामेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया यह तीन दिन का विशेष अभियान है जो आज से लागू हुआ है थोक की बडी दूकानो पर नजर रखी जा रही है इस अभियान के दौरान पालिका के केशव सिंह यादव, विशेष गुप्ता, आदि के अलावा उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र ,चिन्तन कौशिक आदि मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक