बदायूं:- आज दिनाँक ०९/०६/२०१९ को युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता व सचिन यादव के नेतृत्व में अलीगढ़ की मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा की आत्मा की शाँति के लिये आदिशक्ति माँ दुर्गा देवी मंदिर पर १००१ गायत्री मन्त्रों आहुति के साथ शाँति यज्ञ कर माँ काली का आवाहन दुष्ट राक्षशो पापियों के नाश हेतू किया गया और मासूम बच्ची को मोमबत्ती व दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन रख पुष्पांजलि देकर सभी युवा मंच संगठन के पदाधिकारियों ने की ओर कहा ट्विंकल इंसानियत शर्मिंदा है हम सबको माफ़ करना ।
संगठन के बदायूँ नगर अध्यक्ष अजय दिवाकर व दीपक शाक्य ने संयुक्त रूप से कहा कि इंसानियत को बार शर्मशार करने वाले कृत्य पर देश के संविधान में बदलाव की ज़रूरत है बलात्कारीयों को संगीन अपराधी मानते हुये त्वरित प्रभाव से दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाने की ज़रूरत है ।
संगठन के संरक्षक सुशील मौर्य ने कहा कि इंसानियत का प्रथम कर्तव्य है मानवता को तार तार ना होने दिया जाये ऐसी घटना मानव जाती पर कलंक है और इंसानियत के मुहँ पर कालिख है इंसान का इंसानियत से भरोसा ना उठ जाये इस कारण हम युवा मंच संगठन से सवेंदना व्यक्त करते हुये परमपिता परमेश्वर से यज्ञ के माध्यम आवाहन करते है ऐसे जानवरों राक्षसों का नास करें कोई किसी भी जाति धर्म का हो बलात्कारीयों की सज़ा मौत होनी चाहिये ।
इस श्रद्धांजलि शांति यज्ञ में कुनाल सक्सेना, आशीष शर्मा, शिखर मिश्रा, ऋषभ ठाकुर, राजा दिवाकर, अर्जुन प्रजापति, भोला शर्मा, अर्जुन दिवाकर, रवि प्रजापति, सोनू बाबू, अंकुश सेक्सेना, प्रशांत कुमार, दिनेश कश्यप, प्रयांशू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर:- बृजमोहन यादव