थाने से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर हुई किसान से पांच लाख की लूट


 



अलीगढ़:- जिले में लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है जहां एक किसान अपने माता-पिता का लिया हुआ कर्ज को अदा करने के लिए बैंक जा रहा था तभी दो बाइक सवार चार व्यक्तियों ने उसे अपनी लूट का शिकार बना लिया और 5 लाख रुपये लूट कर मौके से लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए। 


जिला अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मिलक के रहने वाले धनेश सुबह अपने घर से 5 लाख रुपये कैनरा बैंक में जमा करने के लिए निकला था जैसे ही थाना टप्पल से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर ही पहले से दो बाइक सवार चार लोगों ने  जिनमें से  एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति  गांव से मात्र  800 मीटर की दूरी से धनेश का पीछा करने लगे और एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आगे मिले जोकि मौके का इंतजार कर रहे थे जैसे ही गांव से 2 किलोमीटर दूर धनेश निकला तो पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने उसके सर पर डंडे से हमला बोल दिया हमला होने के बाद यह व्यक्ति मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया और अचेत अवस्था में होश नहीं रहा जिन के थैले में रखे 5 लाख रुपये छीन कर मौके से फरार हो गए। 


जिला अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मिलक का रहने वाला धनेश सुबह करीब 9:45 बजे अपने घर से जिंक के थैले में ₹5 लाख रुपये रख केनरा बैंक में जमा करने के लिए निकला दरअसल धनेश का कहना है कि धनेश के माता पिता ने कुछ वर्ष पूर्व केनरा बैंक से खेती पर लोन लिया था जिसको वह समय से जमा नहीं कर पाए तो बैंक वालों ने उसके माता-पिता के नाम की आरसी जारी कर दी उसी पैसों को जमा करने के लिए आज धनेश उस रुपये को जमा करने के लिए केनरा बैंक जा रहा था तभी गांव से 800 मीटर की दूरी पर एक मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने धनेश का पीछा करना शुरू कर दिया कुछ दूर चलने पर एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति और मिले जिन्होंने थाने से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर धनेश को घेर लिया और पीछे से मोटरसाइकिल पर हमला बोल दिया जिसके बाद धनेश के सर में डंडा लगने से खून से लथपथ जमीन पर गिर गया और जब तक होश आ पाता उससे पहले दो मोटरसाइकिल सवार चार युवक उस पैसे से भरे पहले को लेकर मौके से फरार हो गए। 


जैसे ही धनेश को होश आया उसने सबसे पहले अपने ताऊ के लड़के दीपक मौके पर पहुंचा और उसने परिवार के लोगों को फोन करके इस घटना के बारे में बताएं परिवार के लोग घटनास्थल पहुंचे और वहां से मुझे उठा कर सीधे टप्पल थाने लेकर पहुंचे। 


रिपोर्टर:- लक्षमण सिंह राघव