बदायूँ:- सहसवान में मुजरिया पेट्रोल पंप मालिक से ₹400000 की लूट ई रिक्शा में बैठे पेट्रोल पंप मालिक से बाइक सवार लुटेरों ने मारपीट करके ₹400000 की रकम लूट ली और लुटेरे बाइक से थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर लूट कर फरार हो गए जिससे यह पता चलता है कि लुटेरों का इतना आतंक है जनता में लुटेरों का डर बुरी तरह से बैठा हुआ है कानून व्यवस्था फेल नजर आ रही है सहसवान में कोई ना कोई लूट होती रहती है डेढ़ घंटे देरी से पुलिस पहुंचने पर व्यापारियों में आक्रोष हुआ तथा पुलिस से नोकझोंक भी हुई लेकिन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने सभी लोगों को समझा बुझा दिया वरना पुलिस की फजीहत हो जाती महेश चंद्र पुत्र कन्हैयालाल मुजरिया पेट्रोल पंप से घर वापस आ रहे थे शहवाजपुर तिराहे से ई रिक्शा में बैठे थोड़ी दूर चलने के बाद बाइक सवार लुटेरों ने मारपीट करके तमंचे के बल पर बैग छीन लिया और बैग छीनकर फरार हो गए बैग में ₹400000 की रकम थी जिससे पब्लिक में जनता का डर बैठा हुआ है ।
रिपोर्टर:- बृजमोहन यादव