थाना प्रभारी को क्षेत्रीय जनता ने दी भावभीनी विदाई


 


बलरई:-निवर्तमान थाना प्रभारी रमाकान्त दुवे का अंतर्जनपदीय तबादला होने पर अधीनस्थों व क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने विदाई दी इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का स्नेह और सहयोग प्राप्त हुआ इसके चलते उनका लगभग डेढ़ वर्ष का कार्यकाल कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा किया


बताते चलें कि रमाकान्त दुवे जनवरी2018में आये थे और विना किसी भेदभाव के पूरा समय जनता के बीच रहकर पूरा किया जिससे यहाँ की जनता के दिलों के बीच में अपनी जगह वनाई उन्होंनो अपने कार्यकाल में थाना क्षेत्र के खनन माफिया और शराब माफिया व अवैध लकड़ी कटान पर पूर्णतया लगाम लगाई इस बात को लेकर लोगों ने उनकी प्रसंशा की शनिवार की सुबह जैसे ही लोगों को पता चला कि रमाकान्त दुवे का स्थानांतरण गैर जनपद वनारस हो जाने पर थाना परिसर में आसपास के ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय जनता के दोसौ से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर भावभीनी विदाई दी, जब स्टाफ और क्षेत्रीय जनता द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया और बुके भेंट किये, इस दौरान देवी चरण शाहू, पुष्पेन्द्र,विजय,बीरेन्द्र दुवे, ऋषिकान्त तुर्वेदी,सुबोध,बब्बन,यशवन्त,आलोक, रवि,अंशू,पुष्पेन्द्र, राजीव तोमर आदि मौजूद रहे।