बरेली/मीरगंज:- फरीदपुर के रहने बाले विजयपाल बकैनिया रिश्तेदारी मे हुई मौत मे शामिल होने के लिए जा रहे थे ,उन्होंने फरीदपुर से एक टेम्पो बुक किया जिसमें 9 लोग सवार थे , टेम्पो बड़ा बाई पास के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें विजयपाल 65 के सीधे हाथ मे फ्रैक्चर हो गया ,उनके साथ उनके बेटे धर्मवीर 36 के कूल्हे मे फ्रैक्चर के साथ सर मे चोट आई ,उनका छोटे बेटे लालता प्रसाद ने बताया कि उन्होंने फरीदपुर से 12 बजे टेम्पो बुक किया था ,अचानक बड़ा बाई पास के पास टेम्पो अनियंत्रित होने लगा ,उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने टेम्पो को पलटने से बचाने की बहुत कोशिश की पर वो कामयाब नही हो पाया और टेम्पो पलट गया ,उनसे बताया कि बाकी लोगो के थोड़ी चोटे आयी है ।मीरगंज सीएचसी मे डॉक्टर ने दोनों का प्राथमिक उपचार करके उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा