अलीगढ़:- अलीगढ़ कस्बा टप्पल मासूम बच्ची के घर पहुंचे सांसद,विधायक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को परिवार व कस्बे के लोगों की मांग पर कुछ निर्णय लिए गए इनमें सबसे अहम बात यह है कि कस्बे में बच्ची के नाम से एक चौराहा बनेगा वहीं कस्बे में मिश्रित आबादी वाले इलाके में लगने वाला बुध बाजार अब नहीं लगेगा क्योंकि वह बाजार किसी दिन किसी बड़े फसाद की वजह बन सकता है दोपहर में शुद्धि यज्ञ पूर्ण होने के बाद परिवार,कस्बे के लोगों संग बातचीत में सांसद सतीश गौतम,विधायक अनूप प्रधान व सीईओ संजीव दिक्षित मौजूद रहे सांसद के अनुसार इस दौरान बताया गया कि बुद्ध बाजार समुदाय विशेष के मोहल्ले में लगता है।वहां जाने वाली महिला को अक्सर नागवार हरकतों से गुजरना पड़ता है।इसके अलावा लालपुर मोड़ पर स्थाई चौकी/पिकेट बनाकर 24 घंटे पुलिस तैनात की व्यवस्था करना तय किया गया है।वहीं,बच्ची के नाम पर कस्बे में चौराहा या गेट बनाने की घोषणा सांसद द्वारा की गई।इस मौके पर परिवार व कस्बे के लोगों के अलावा पूर्व प्रधान प्रवीण पांचाल,वर्तमान प्रधान पति दिनेश शर्मा मौजूद रहे
रिपोर्ट:- लक्ष्मन सिह राघव