तनुज टीवीएस शोरूम अकबराबाद और प्रजापति समाज शहवाजपुर तथा सरसोता पर मुकेश वस्त्र भंडार की तरफ से राहगीरों को शरबत पिलाया


 


बदायूं:- बदायूं जिला के तहसील सहसवान में दशहरा के शुभ अवसर पर जगह-जगह शरबत पिलाया गया इसमें की तनुज टीवीएस शोरूम अकबराबाद एवं दीपेंद्र क्लॉथ हाउस रोडवेज बस स्टैंड की तरफ से राहगीरों को शरबत पिलाया गया इसमें की तनुज टीवीएस शोरूम अकबराबाद चौराहे पर राहगीरों को शरबत पिलाया गया उधर दूसरी तरफ प्रजापति समाज की ओर से बिजली घर के निकट राहगीरों को शरबत पिलाया गया तथा सहसवान ब्लाक के सामने मुकेश वस्त्र भंडार की तरफ से शरबत पिलाने का कार्य किया गया मुकेश वस्त्र भंडार ब्लॉक के सामने स्थित है इस मौके पर तनुज माहेश्वरी के सहयोगी के रूप में विक्रम सिंह रोहित यादव अभिषेक मालपाणी माधव मालपाणी नन्हे चौधरी शिवम अमित कुमार तथा मुकेश वस्त्र भंडार महेश्वरी की तरफ से प्रतीक माहेश्वरी मुकेश माहेश्वरी तथा प्रजापति समाज की ओर से संजय प्रजापति रंजीत राजेश अनूप शिवम राहुल बंटी मोहित शेर सिंह एवं समस्त प्रजापति समाज ने बिजली घर शहवाजपुर पर राहगीरों को शरबत पिलाया गया ।



रिपोर्टर:- बृजमोहन यादव