बदायूं:- सोत नदी पर अवैध कब्जा के मामले में प्रशासन ने दूसरी बार कार्यवाही की है। मंगलवार को स्थाई अतिक्रमण व बिना नक्शा पास कराए किए गए निर्माण कार्य को मंगलवार को जेसीबी के जरिए गिरा दिया गया। इसको गिराने के 20 दिन पहले ही डीएम ने आदेश दिए थे। इससे पहले आबिद रजा के रिसोर्ट को भी बिना नक्शा पास कराए ढहा दिया गया था।
मंगलवार सुबह एडीएम प्रशासन रामनिवास, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में सोत नदी पर बनाये गए अवैध भवन को ढहा दिया गया। भारी पुलिस बल के साथ लालपुल पहुंचे अधिकारीयों ने वाहनों के रूट में बदलाव किया, जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से लालपुल इलाके में अफरातफरी मच गयी, सोत नदी पर पहलवान नत्थू गद्दी ने अतिक्रमण करते दो मंजिला भवन बना लिया था।
अधिकारियों का कहना है कि नोटिस के बावजूद भवन स्वामी ने अवैध निर्माण नही हटाया था, जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। डीएम ने उक्त निर्माण को अवैध मानते हुए उसे ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले करीब आठ माह पहले जिला प्रशासन ने आबिद रजा की बिल्डिंग पर जेसीबी चलवा दी थी। इसके अलावा एक बारातघर भी ढहाया गया था।
रिपोर्टर:- अयास अंसारी