स्कार्पियो की ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत, 4 घायल


 



बरेली:- बरेली-फ्लाई ओवर के ऊपर ट्रेक्टर ट्रॉली को स्कार्पियो ने पीछे से टक्कर मारी,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कोर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया ,स्कोर्पियो के अंदर बैठे 5 लोगो में से चार लोग घायल हो गए जिसमे एक कि हालात नाज़ुक बताई जा रही है ,घायलों को मीरगंज पुलिस ने एम्बुलेंस से बरेली के निजी अस्पताल भेजा ,स्कार्पियो से यह लोग अयोध्या से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे, घटना सुबह 5 बजे के आस पास की बताई जा रही है ,सुबह सुबह टक्कर की आवाज़ इतनी जोर से हुई कि आसपास के घर बाले सहम गए मीरगंज थाना क्षेत्र के फ्लाई ओवर का मामला ।


रिपोर्टर-स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा