बसरेहर:- इटावा फर्रुखाबाद मार्ग पर थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत कर्री चौकी के पास में फर्रुखाबाद से इटावा आ रहे एक ट्रक में आग लग गई ट्रक चालक कल्लू खां ने बताया शॉर्ट सर्किट हो जाने से अचानक आग लग गई जिससे ट्रक धू-धू कर जल उठा ट्रक खाली था ट्रक चालक कल्लू खां पुत्र रफीक खान निवासी चौधरी पेट्रोल पंप इटावा ट्रक को फर्रुखाबाद से इटावा लेकर जा रहा था जैसे ही यह करी चौकी के पास पहुंचा शॉर्ट सर्किट हो जाने से ट्रक में आग लग गई परिचालक रवि कुमार ट्रक में सो रहा था जिसको बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला घटना की जानकारी चालक ने 100 नंबर पुलिस को दी 100 नंबर पुलिस के स्टाफ ने पहुंचकर फायर बिग्रेड को फोन किया मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने ट्रक में लगी आग को बुझाया तब तक पूरा ट्रक जलकर राख हो गया था इटावा बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक में आग लगने से करीब 1 घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें दोनों तरफ लग गई थी फायर बिग्रेड के आग बुझाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ गनीमत रही ट्रक में आग लग जाने के बाद कोई जनहानि नहीं हुई।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक