शिवसेना स्थापना दिवस पर शिव सैनिकों ने किया रक्तदान


 


प्रयागराज:- दिनाक 19/06/2019 को शिवसेना युवासेना भवानीसेना प्रयागराज के शिवसैनिकों ने शिवसेना के स्थापना दिवस पर स्वरूपरानी चिकित्सालय के रक्त कोष में रक्तदान किया।


19 जून 1966 को परम आदरणीय बालासाहेब ठाकरे द्वारा शिव सेना संगठन की स्थापना की गई थी। आज शिव सेना संगठन के 53वे स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर प्रमुख शिव विशाल गुप्ता के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने जरूरतमंद लोगों के हित को देखते हुए रक्तदान किया।


शिवसेना के 80% सामाजिकता कथन को पूर्ण करते हुए संगठन के पदाधिकारियों और शिवसैनिकों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख आलोक प्रताप सिंह, महानगर प्रमुख शिव विशाल गुप्ता, महानगर प्रभारी जितेंद्र गुप्ता, भवानी सेना प्रमुखा शानू केशरवानी, महानगर प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा, युवासेना प्रभारी विभोऱ रस्तोगी, जिला संगठन मंत्री डॉ डी एन तिवारी, अंशू केशरवानी, अनुराग अग्रहरि, छात्र नेत्री शिवानी मिश्रा, पंकज कपूर, शैलेन्द्र सिंह, अभय यादव, अजय अग्रवाल, आनन्द कपूर, सोनू केशरवानी, अजय विश्वकर्मा, सहित कई अन्य पदाधिकारी और शिवसैनिक उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:-संगीता शर्मा