प्राथमिक विद्यालय खड़ेता का हाल बच्चों को गोद में उठाकर ले जाते प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक
इटावा:- बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उनवा संतोषपुर मजरा खड़ेता स्थित प्राथमिक विद्यालय जाने में बच्चों को परेशानी हो रही है जिन खेतों से होकर बच्चे जाते हैं वह पानी में डूब जाते हैं बाउंड्री वाल भी क्षतिग्रस्त हो गई है कुछ बच्चे बमुश्किलप पगडंडी के जरिए स्कूल पहुंचते हैं प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक बच्चों को गोद में उठाकर विद्यालय ले जाते हैं विद्यालय का हेड पंप खराब पड़ा है जो पानी के लिए भटकते प्राथमिक विद्यालय खडेता मैं आने जाने का रास्ता खेतों से होकर गुजरता है खेतों के किनारे बनी मेड के जरिए बच्चे आते जाते हैं बारिश के बाद खेत पानी से भर जाते ऐसे में मैड से निकलने के दौरान बच्चों के गिरने का डर भी रहता है अधिकांश बच्चों ने तो विद्यालय आना बंद कर दिया जो बच्चे स्कूल जाते हैं उन्हें गांव की सड़क से स्कूल तक लाने का कार्य प्रधानाध्यापक राम प्रकाश यादव वा सहायक अध्यापिका प्रीति यादव को करना पड़ता है रसोईया को खाना बनाने के लिए गांव के हेड पंप से पानी लाना पड़ता है ग्रामीण रामोतार सिंह रनवीर सिंह सिपाही राम भूरे सिंह यादव अनेक ग्रामीणों ने बताया गांव से स्कूल तक की रास्ता ना होने की वजह से बच्चे पढ़ नहीं पा रहे जिसकी शिकायत प्रधान द्वारा की गई और डीएम इटावा को शिकायत करने के बाद भी 3 साल से कोई कार नहीं किया गया।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक