जसवंतनगरः- थाना पुलिस ने कस्वे के विभिन्न स्थानो पर छापे मारकर 2 सटोरियो को सट्टा खेलते समय गिरफतार किया है उनके पास से सटटे की र्पिर्चया व नगदी बरामद की है।
विवरण के अनुसार उपनिरीक्षक चितन कौशिक ने मोहल्ला लधपुरा से अमरचन्द्र पुत्र मदन मोहन को गिरफतार किया है उसके कस्वे से 1110 रूपये, सटटे की पर्ची आदि बरामद की गई है इसी प्रकार उपनिरीक्षक अजय कुमार ने मोहल्ला गुलाबबाडी से हरिशंकर पुत्र रमेश चन्द्र को सटटा खेलते समय गिरफतार किया है उसके कस्वे से 870 रूपये तथा सटटे की पर्चिया बरामद की है प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया है कि किसी भी हालत में क्षेत्र में सटटे को पनपने नही दिया जायेगा उन्हे सूचना मिली थी जसवंतनगर क्षेत्र में सटटे का कारोबार वडे स्तर पर चल रहा है उनकी इस कार्यबाही से खाईबाडी लेने वालो में भाग दौड मची हुई है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक