इटावा:- कस्वा बसरेहर में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे इटावा लोकसभा सीट से चुने गए सांसद रामशंकर कठेरिया का कस्बा वासियों ने भव्य स्वागत आयोजन कराया। जिसमें रामशंकर कठेरिया ने पहुंचकर सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया. उन्होंने जनता से कहा कि हमारे घर के दरवाजे आम जनता के लिए हमेशा खुले हैं और खुले रहेंगे अगर कोई भी व्यक्ति आपको परेशान करता है.यह रिश्वत मांगता है.किसी भी तरीके की परेशानी है.आप हम से सीधे मिल सकते हैं.उन्होंने सपा बसपा पर निशाना साधते हुए बोला सपा बसपा के दिन अब गए। ये लोग सत्ता में आने का ख्वाब छोड़ दें। इसी बीच बसरेहर ब्लाक के ग्राम लदपुरा निवासी बटेश्वर दयाल पुत्र तिवारी लाल ने नवनिर्वाचित सांसद को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने कहा है ग्राम प्रधान ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और पुलिस उन्हीं का साथ दे रही है जिस पर सांसद ने उनका प्रार्थना पत्र लिया और तत्काल सैफई क्षेत्राधिकारी व बसरेहर थाना प्रभारी को कहा कि इस मामले को संज्ञान में लें और उचित कार्रवाई करें व दोषी के खिलाफ सख्ती दिखाए।स्वागत समारोह के इस मौके पर सदर विधायक का सरिता भदौरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री महेश दुबे,प्रशांत राव चौबे,भाजपा नेता मनीष यादव पतरे,मुकेश यादव,पंकज दीक्षित,ओम चौधरी,वीरेंद्र बघेल अंकित दुबे सौरभ शाक्य, ओमप्रकाश शाक्य, अनिल कुमार शाक्य मिस्त्री , कुलदीप राजपूत, मुहब्बतपुर आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे