सहारनपुर पुलिस ने दबोचा मोबाइल,पर्स व चैन स्नैचिंग गैंग


 


सहारनपुर:- शहर में वैसे तो आए दिन ही मोबाइल चोरों को पकड़ा जा रहा है लेकिन इस बार थाना सदर बाजार पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने 5 मोबाइल,पर्स व चैन स्नैचिंग गैंग को किया एक साथ गिरफ्तार।


मोबाइल,पर्स व चैन चोरी करने के बाद यह चोर पैसा आपस में बांट लेते थे। कई मोबाइल व चैन स्नैचिंग को दे चुके हैं अंजाम।


आज पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता कर सीओ द्वितीय मुकेश मिश्रा ने बताया कि यह पर्स मोबाइल वे चैन स्नैचिंग गैंग काफी समय से शहर में सक्रिय था।


आज सुबह इन्हें तीन मोटरसाइकिल व 11 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है पकड़े गए अभियुक्तों में करण पुत्र रमेश, अभी पुत्र अशोक कुमार ,सूरज तोमर पुत्र देशराज, देव पुत्र लाखन सिंह, निकेत पुत्र सत्यदेव राठी है।


यह गैंग मोटरसाइकिल पर घूमकर घटनाओं को अंजाम देता था।


रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण