सहारनपुर:- सड़क हादसे में अलग अलग थाना छेत्रो में तीन लोगों की दर्द नाक मोत होगई है जिसे लेकर दोनों परिवार वालो में कोहराम मच गया पहली घटना। सहारनपुर थाना नागल छेत्र में गांव के प्रधान व गाव के युवक की दर्दनाक मौत होगई है।
आप को बता दे थाना नागल के गांव बडौली से परिवार के कुछ लोग जमीनी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से हुवे विवाद को लेकर थाने जा रहे थे जिसमें एक बाइक पर गांव का प्रधान पाला ओर व्यक्ति स्कूर थे बीच रास्ते मे ही पिकप गाड़ी वाला टकर मार दी जिसमे दोनो की दर्दनाक मौत हो गई है।
वही म्रतक स्कूर 50 वर्षीय के पिता ने बताया कि आज थाने जा रहे थे जमीनी विवाद को लेकर समझौते के लिए जिसमे बीच रास्ते मे ही पिकप गाड़ी वाला मेरे बेटे स्कूर 50 बर्षीय ओर गाव के म्रतक प्रधान 75 वर्षीय पाला को टेकर मारकर फरार हो गया है ,हम चाहते है पिकप वाला पकड़ा जाए और हम शक है जिनसे हमारा विवाद हुआ कहि जमीनी विवाद को लेकर उन्हीने तो नही मरवाया है , हम जांचकी ओर कारवाही की। मांग करते है
वही पुलिस ने दोनों मृतको को लेकर जिला अस्पताल पहुचाया
वही दूसरी घटना सहारनपुर के थाना कुतुबशेर की है जहाँ म्रतक शोएब 20 वर्षीय अपनी माँ के साथ बाइक से अपनी बहन के घर से मानकमऊ जा रहा था तो अम्बला रॉड पुल के ऊपर पहुचे तो तेज गति से ओवर लोड खनन से भरा डम्पर हरियाणा से आ रहा था पुल के ऊपर ही खनन से भरे डम्पर ने म्रतक शोएब 20 वर्षीय की बाइक में टेकर मार दी और शोएब शिधा खनन से भरे ओवरलोड डम्पर के नीचे जा गिरा जिसमे डम्पर शोएब के ऊपर चढ़ने से कुचल कर मोत होगई वही मा भी गम्भीर रुप से घ्याल मोके पर राहगीरों ने डम्पर चालक को पकड़ लिए सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने डम्पर चालक को अपनी हिरासत में लिया और म्रतक को जिला अस्पताल पहुँचाया।
वही सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा है
बड़ा सवाल ये भी है भीड़ भाड़ वाले इलाके में बड़े वाहनों का आना दिन में प्रतिबंध है खास तौर पर खनन से भर पर फिर भी यह डम्पर किसका है और किसके कहने ओर यहा तकपहुचा है ,वही ओवरलोड वाहनो को पुलिस व आर टी ओ पकड़ते है अभियान चलाते है और आज की इस घटना ने प्रशाशन का पोल खोल कर रख दी है।
रिपोर्टर:-जोगेन्दर कल्याण