वृन्दावन:- शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने ठाकुर बाँके बिहारी जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि लोकसभा में जो चुनाव के परिणाम आए हैं वह हमारे ही नहीं देश की आम जनता के आशाओं के अनुरूप नहीं आए हैं। बात करें बेरोजगारी की तो 45 साल में बेरोजगारी अगर सबसे ज्यादा बढ़ी है तो वह मोदी जी के शासनकाल में बढ़ी है। इस बार के चुनावों में भाजपा ने देश की भोली-भाली जनता से झूठ बोलकर और झूठे वायदे करके चुनाव को जीता है। इसके बाद शहीद जवानों की चिता में आग नहीं लगी उससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मिले इससे देश के जवानों को पीड़ा पहुंची होगी। एक और झूठ बोलकर यह लोकसभा चुनाव लड़ा गया कि जीडीपी 7 प्रतिशत बढ़ गई है दरअसल वह साढे चार प्रतिशत ही थी जिसे भाजपा सरकार ने 2 प्रतिशत बढ़ाकर बताया था। जिसका उजागर इन्हीं के ही सलाहकार ने किया है। राहुल गांधी सत्य की राह पर हैं सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता हां कुछ देर के लिए दबाया जा सकता है।
रिपोर्टर:- विकास अग्रवाल