रविशंकर ने लिया बांकेबिहारी से आशीर्वाद


 


 


वृन्दावन:- केंद्रीय कानून एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद बुधवार शाम बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। मंदिर सेवायत जुगल किशोर गोस्वामी और श्रीवर्धन गोस्वामी ने वैदिक मंत्रोचार के मध्य पूजन एवं अर्चन कराया। वृन्दावन के दौरे को लेकर उन्होंने बताया कि मैं यहां मंत्री ना रहते हुए भी आता रहा हूं और मंत्री बनने के बाद भी आता रहूंगा। मैं बांके बिहारी जी का भक्त हूं और उनकी कृपा मुझ पर सदैव बनी रहे। ऐसा आशीर्वाद दें। उन्होंने बताया कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अखंड भारत की स्थापना करें। सबका साथ सबका विकास को लेकर हम आगे बढ़ते रहे और बढ़ते रहेंगे। आज प्रभु के आशीर्वाद से मुझे जो जिम्मेदारी मिली है। मैं उसे भली भांति निभा पाऊं ऐसी बिहारी जी से मेरी कामना है। भारत संचार निगम की बिगड़ती हुई स्थिति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अब इसका कार्यभार मुझे देखने के लिए मिला है इसीलिए अब आगे आने वाले समय में इसकी स्थिति बहुत तेजी के साथ सुधरेगी।


बांके बिहारी मंदिर के बाद वे ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर, राधा रमण मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश गौतम, दान बिहारी खंडेलवाल, आदित्य शर्मा, अलौकिक शर्मा, प्रशांत, दयाशंकर शर्मा आदि उपस्थित थे।


रिपोर्टर- विकास अग्रवाल