पुंजा माइनर में नहाते समय छह वर्षीय बालिका डूबी हुई मौत

 


 


शव गांव से 2 किलोमीटर दूर तैरते हुए ग्रामीणों ने देखा तो उसको बाहर निकाला


इटावा/बसरेहर:- थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला भगत के उमेश चंद्र की पुत्री अंशिका उम्र 6 वर्ष अपने गांव के बाहर चौपुला बंबा से सिंचाई के लिए निकली पुंजा माइनर मे नहाने के लिए गई थी उसके साथ में गांव के और भी बच्चे थे अचानक नहाते समय वह ज्यादा गहरे पानी में पहुंच जाने से डूब गई साथ के बच्चे नहाकर अपने अपने घर चले गए लेकिन अंशिका की साथ में नहा रहे किसी को कोई सुध नहीं रही अंशिका की डूबने से मौत हो गई और उसका शव नगला भगत गांव से 2 किलोमीटर दूर बहते हुए चला गया पुंजा गांव के ग्रामीणों की नजर उस बहते हुए शव पर पड़ी बहते हुए शव को देखकर गांव के कई ग्रामीण एकत्रित होकर उस शव को निकालने के लिए पहुंचे तेज पानी में चल रही धार में ग्रामीणों ने घुसकर उस शव को बाहर निकाल लिया और उसकी पहचान की जाने लगी इधर अंशिका के पिता उमेश चंद्र यादव अपनी पुत्री को कई घंटों से ढूंढ ढूंढ रहे थे लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था तभी ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर वह ढूंढते ढूंढते पुंजा गांव जा पहुंचे और अपनी पुत्री को मृत अवस्था में पड़ा देख कर बुरी तरह दहाड़ मार कर गिर पड़े परिजन भी मौके पर पहुंच गए जिनका रो-रोकर बुरा हाल था घटना की जानकारी 100 नंबर पुलिस को दी गई मौके पर 100 नंबर पुलिस सहित थाना अध्यक्ष चौबिया सतीश यादव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया मौके पर आसपास के कई गांव के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी


थानाध्यक्ष चौबिया सतीश यादव ने बताया अंशिका का शव पुंजा गांव के समीप बरामद हुआ है जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक