इटावा/जसवन्तनगर:- एसएसपी सन्तोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा ने वारंटी धरपकड़ अभियान में एक ही गांव के तीन बारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजे।
सत्यनारायण उर्फ कुल्ले पण्डित पुत्र चिरोंजी लाल,शैलेन्द्र पुत्र सत्यनारायण, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्राम जगसोरा थाना जसवंतनगर को मु अ स 272/12 धारा 504,506 में उप निरीक्षक महेन्द्र गौतम राजेश कुमार व चिन्तन कौशिक ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक