पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की भट्टी,महिला समेत तीन गिरफ्तार


 


प्रयागराज:- प्रयागराज के श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा के निर्देश पर अभकारी विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र करेली थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने संयुक्त तीन टीमो का गठन कर ग्राम बक्सी मोड़ा में अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर छापा मारी कर शराब बनाने वाले शातिरों को पकड़ा महिला समेत तीन गिरफ्तार।


आज सुबह दिन सोमवार को सुबह भारी मात्रा में पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी को चलाते रंगे हाथों कई लोगों को दबोच लिया। उनके पास से भारी मात्रा में कुल 152 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई।


सुबह सीओ प्रथम श्री रत्नेश सिंह की मौजूदगी में संयुक्त गठित टीम को रवाना किया गया। करेली थाना प्रभारी अनुज तिवारी, उपनिरीक्षक संजय सोनकर, उपनिरीक्षक कुलदीप यादव ने अपने टीम साथियो के साथ ग्राम बक्सी मोड़ा में छापेमारी की। पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस को बक्सी मोड़ा में एक शराब की भट्टी चलती मिली।


पुलिस ने कच्ची शराब कुल 152 लीटर बरामद कर ली, प्रभारी अनुज तिवारी ने 45 लीटर कच्ची शराब और विक्रेता: महिला को पकड़ा पत्नी स्व: मोहन लाल को पकड़ा, उपनिरीक्षक संजय सोनकर ने 57 लीटर कच्ची शराब और भट्टी को नष्ट कर राम दयाल पराहु उर्फ बक्कल पुत्र राम दयाल बग्गड़ को पकड़ा,साथ ही साथ उपनिरीक्षक कुलदीप यादव ने 50 लीटर कच्ची शराब और पप्पा लाल निषाद उर्फ मोती चंद्र निषाद पुत्र शिव दर्शन को दबोच।


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा ने कहा अभियान जारी रहेगा किसी कीमत पर कच्ची शराब बनने नही दी जायेगी।


रिपोर्टर:- संगीता शर्मा