इटावा:- विषय तो था यातायात के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के लिये मैराथन दौड़ लगाना,लेकिन एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने एक टिकट में दो खेल कर दिये।दोनो का मकसद भी लाजवाब था।
शरीर भी फिट हुआ और जगरूकता भी हुई
कल रात लगभग 11 बजे एसएसपी सर से मेरी हुई बातचीत से यह पता लगा कि आज सुबह तड़के 6 बजे यातायात के नियमो के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये पुलिस लाइन से पुलिस इटावा की सड़कों पर दौड़ लगाएगी।मैं भी अपनी टीम व अन्य मीडिया कर्मियों के साथ पुलिस लाइन पहुंच गया।एसएसपी की हरी झंडी हवा में लहराते ही यह दौड़ शुरू हो गयी।लेकिन यह क्या इस दौड़ में में तो स्वयं एसएसपी आईपीएस रामवदन सिंह,एसपी क्राइम महेश अत्रि ,सीओ सिटीएस एन वैभव पाण्डेय सीओ सैफ़ई मस्सा सिंह,सीओ जसवन्तनगर उत्तम सिंह, आर आई लाइन समेत सभी थाना प्रभारी व समस्त पुलिस कर्मी(मेल-फीमेल)इटावा की सड़कों पर यातायात सप्ताह के बैनर तले दौड़े जा रहे थे।साढ़े 5 किमी की मैराथन दौड़।
एसएसपी व सीओ सदर का स्टेमना देखने लायक था
आज के इस कार्यक्रम में दो काम सटीक हुए पहला यह कि जिस मकसद के साथ एसएसपी नेअपनी पूरी पुलिस टीम के साथ एक आम आदमी की हैसियत से आज मैराथन की वो उनका अभियान सफल रहा।दूसरा यह कि पुलिस आज शारीरिक तौर पर फिट रही।
पुलिस की यह मैराथन दौड़ जिस मार्ग से भी निकली तो लोगों ने जाना कि यह दौड़ आम आदमी के जीवन को सुरक्षित करने के प्रति जागरूक करने के लिये की जा रही है।
आई पी एस रामबरन सिंह का स्टेमना काबिले तारीफ
वैसे तो इस साढ़े 5 किमी की दौड़ में एसएसपी,सीओ सिटी,इंस्पेक्टर जसवंतनगर अनिल कुमार का स्टेमना काबिले तारीफ रहा।लेकिन आई पी एस राम वदन सिंह की स्टेमना की तारीफ जितनी भी की जाय कम है।वो आज उम्र के जिस पड़ाव पर उस उम्र में बिना रुके इतना दौड़ पाना बेहद मुश्किल काम है।वो लगतार दौड़ लगाते रहे इससे समझ आया कि उनका स्टेमना किसी भी युवा से कमतर नही आंका जा सकता।
मैराथन दौड़ के लिये है ये लोग बधाई के पात्र
बेहद कम समय मे इस मैराथन दौड़ के लिये बधाई के पात्र एआरटीओ सौरभ कुमार व पीटीओ जैसल जी हैं लेकिन इनके साथ साथ ही सीओ सदर आरआई लाइन,इंस्पेक्टर सदर इटावा, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस लाइंस,इंस्पेक्टर फ्रैंड्स कालोनी का इस आयोजन में काबिले तारीफ काम रहा।इंस्पेक्टर भरथना भी इस दौड़ के दौरान व्यवस्था देखने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।आज 23.06.2019 को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड इटावा से सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति जनता में जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ आयोजित की गई जिसमें स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रतिभाग कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर संपन्न की गई जिसमें की समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष/थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे दौड़ का मुख्य उद्देश्य जनता में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए जनता को संदेश- हेलमेट लगाकर एवं सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाना रहा दौड़ के उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
ऐसे आयोजन होते रहना चाहिये
हमारी इण्डिया विलिव टीम यह मानती है कि सप्ताह में किसी न किसी इश्यू पर इस तरह के आयोजन होने चाहिये।जिससे पुलिस भी फिट रहेगी ऒर पत्रकार भी।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक