सहारनपुर:- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत हकीकत नगर में रहने वाली तीन सगी बहनों ने जनपद में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर बलात्कार के आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए बलात्कार पीड़िता के 164 के बयान न कराने से क्षुब्ध होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मुख आत्मदाह की चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत हकीकत नगर निवासी चंद्रपाल शर्मा की पुत्री बबीता शर्मा शुक्रवार को अपनी दोनों बहनों को लेकर पुलिस लाईन पहुंची, जहां एसएसपी दिनेश कुमार 'पी' की अनुपस्थिति में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि उसकी बहन दीपमाला उर्फ डिम्पल की शादी कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत गांव सम्भलहेड़ी निवासी उदयवीर शर्मा उर्फ गुल्लू पुत्र धनीराम के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी।
बबीता का आरोप है उसके जीजा उदयवीर शर्मा उर्फ गुल्लू ने उसकी सबसे छोटी बहन के साथ बलात्कार किया था, जिसके सम्बन्ध में महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, इसके बाद उदयवीर शर्मा ने अपनी पत्नी दीपमाला उर्फ डिम्पल के साथ मारपीट कर उसकी तीनों नाबालिग लड़कियों को साथ ले गया और दीपमाला को घर से बाहर निकाल दिया।
इस सम्बन्ध में पीड़िता दीपमाला ने डायल 100 पर सूचना दी थी तथा पूरा मामला कोतवाली सदर बाजार पुलिस, सीओ द्वितीय व एसएसपी के संज्ञान में लाया गया, बावजूद इसके आरोपी गुल्लू शर्मा नेजनपद में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के संरक्षण के चलते उल्टा पीड़िता दीपमाला व दोनों अन्य बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
बबीता शर्मा का आरोप है कि आरोपी उदयवीर शर्मा उर्फ गुल्लू शर्मा केदेहरादून निवासी एक महिला के साथ अवैध सम्बन्ध हैं, जो गलत धंधे में इन्वॉल्व है तीनों बहनों का कहना है कि यदि उन्हें नया नहीं मिलता है तो मैं तीनों शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होगी।
रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण