प्रयागराज:- 6 अदत देसी तमंचा और 2 पिस्टल 32 बोर 09 अदत जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त मुसिर अहमद पुत्र नफीस अहमद निवासी असरावाल खुर्द थाना पिपरी कौशाम्बी का रहने वाला है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के आदेश पर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय एवं क्षेत्र अधिकारी तृतीय के निर्देश पर जिले में चल रही अवैध शस्त्रों की बिक्री पर रोक थाम व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश पर उप निरीक्षक अनिल कुमार भगत मैं हमरा कर्मचारी गण कांस्टेबल 307 मनीष सिंह कांस्टेबल 331 अनिल विश्वकर्मा के वास्ते वाहन चेकिंग वॉच तलाश संदिग्ध व्यक्ति में जलवा चौराहे राजरूपपुर में मौजूद था तभी एसएसपी महोदय की टीम नियुक्त आरछी याकूब अहमद व मोहम्मद हसीन खान भी आ गए तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति नाजायज तमंचा व कारतूस खरीद-फरोख्त का काम करता है अस रावल खुद की तरफ से एक झोले में भारी मात्रा में तमंचा व कारतूस लेकर आ रहा है और सूचना पर विश्वास करें सभी मुस्तैदी से वाहन चेकिंग शुरू कर आने वाले व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति आता दिखाई दिया उसे रोका गया तो सटासट भागने लगा तभी सब उसके पीछे भागे करीब रात 10:00 बजे विष्णु भगवान स्कूल के पास उसे पकड़ लिया गया उसके पास से झूले में शहादत देसी तमंचा 315 बोर वह दो पिस्टल 32 बोर वह भारी मात्रा में जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद हुए जिसने अपना नाम मुशीर अहमद पुत्र नफीस अहमद निवासी ग्राम रावल खुद थाना पिपरी जिला कौशांबी बताया।
रिपोर्टर:- संगीता शर्मा