शाहजहाँपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई जहाँ इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत,हो गई है|तो वहीं लगभग 25/यात्री घायल हैं| जिसमें पांच यात्रियों की हालत ज्यादा गम्भीर बनीं है|जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल शाहजहाँपुर के लिए रेफर कर दिया गया है|
यह हादसा खुटार तिकुनियाँ से निकले आसाम लखनऊ लखींमपुर पीलीभीत नेशनल हाईवे के टोल टैक्स के पास गाँव सिहुरा का है|जहाँ एक प्राइवेट बस जो कि से दिल्ली से बहराइच के लिए जा रही थी जहाँ नेशनल हाईवे पर बनी एक पुलिया से अचानक टकरा गई जिसमें मौके पर दो यात्रियों की मौत हो गई है|और लगभग 25/यात्री घायल हो गए हैं| जिसमे पांच लोगो की हालत गम्भीर होने पर खुटार पीएचसी के डॉक्टरों ने सभी गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है|
जनपद बहराइच के मोहल्ला चकिया रोड़ रूपेडिया निवासी चालीस वर्षीय बावू अपनी पत्नी मीना पुत्री रीना के साथ मेरठ के हाजी याकूब कंपनी में काम करता था और इसी जनपद के ईश्वरदीन का उन्नीस वर्षीय पुत्र कुलदीप किसी काम से गाजियावाद गया था जहाँ वापस आते समय बस आज सुबह लगभग चार बजे पुलिया से जा टकराई जिसमें मौके पर ही दोनो की दर्दनाक मौत हो गई बस में बैठे लगभग दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गंभीर रूप से घायल जनपद मेरठ के गांव महमीरत निवासी असगरऔर जनपद हरिचन्द्र की पुत्री बेवी नेहा इसी जनपद के अजय कुमार और उसकी पत्नी अनीता देवी और अंबिका प्रसाद का पुत्र अमन कुमार व केशरी प्रसाद बाबूक पुत्र उमेश कुमार और बावू की पत्नी मीना और पुत्री रीना ओर जनपद लखीमपुर खीरी के थाना निघासन निवासी सन्तराम कुछ घायलो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|तो वहीं गंभीर रूप से घायलो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है|तो वहीं मौके से बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया वहीं मौके पर पहुँचे थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों और अपनें हम राहियों के साथ सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और दोनों मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|