मुजफ्फरनगर:- जून माह में सूर्य देवता अपना कहर बरपा रहे है. इन दिनों सूर्य देवता आग उगल रहे है. जनता का जीना मुहाल हुआ है। गर्मियों के दिनों में लोग को आप रसना जलजीरा समेत ठंडे पेय के स्टालों पर भारी संख्या में देख सकते है. लोग कम संख्या में घर से निकलते है लेकिन जो लोग निकलते है वो गर्मी से बचने का साधन लेकर निकलते है किसान इन दिनों खेतो में गन्ना बुआई पर लगे है। वही रोजे होने के कारण कड़ी गर्मी का सामना लोगो को करना पड़ रहा है। छोटे छोटे बच्चे गर्मी से राहत पाने कर लिए रजवाहे ट्यूबवेल और देशी स्विमिंग पुलों का सहारा ले रहे है। सुबह घर से निकलकर स्विमिंग पूल की और दौड़ पड़ते है। अब लोगो व बच्चों की राय भी जानते है कि क्या है लोगो की गर्मी के प्रति राय स्विमिंग पूल मालिक राहुल भटनागर ने बताया कि जैसे ही गर्मी का मौसम आता है तो 100 से 150 बच्चे आ जाते है और पूरे पूरे दिन स्विमिंग पूल में ही आनद लेते है क्योंकि गर्मी बहुत पड़ रही है और बच्चे गर्मी से बचने के लियर स्विमिंग पूल पर आते है।
इरफान अली ने कहा कि इस आग भरी गर्मी से बचने के लिए अगर हमारे पास कुछ सहारा है तो यह स्विमिंग पूल मिला है हमें पूरा दिन हम इसी में लेटे रहते हैं अगर घरवाले पूछते हैं कि कहां हैं तो हम कह देते हैं कि स्विमिंग पूल में लेटे थे गर्मी बहुत ज्यादा है और ऐसे में लाइट भी नहीं आ रही है स्विमिंग पूल से हमें राहत मिल रही है. यूसुफ ने बताया 1 घंटे से हम स्विमिंग पूल में नहा रहे हैं गर्मी में हल्का खाना लो और ज्यादा पानी पियो दूध और रोजा भी हो ज्यादा नहाओ गर्मी से राहत के लिए सबसे अच्छा तरीका हमारे लिए स्विमिंग पूल है सारे दिन हम इसी में नहाते रहते हैं।
अजय सागर ने कहा कि गर्मी की इतनी बुरी स्थिति हो रही है कि लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है सड़कों पर लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं व्यापारी वर्ग बहुत परेशान हैं ऐसा माहौल हो रहा है जैसे आसमान से आग बरस रही हो इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता क्योंकि यह प्राकृतिक है लेकिन राहत के लिए लोग घरों में घुसे हैं या नहाते हैं।