पत्नी से विवाद होनें पर पति ने लगाई फाँसी,मौत


 


आजकल पति पत्नी का छोटी छोटी बातों में विवाद होना एक आम बात हो गई है।



शाहजहाँपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में आये दिन लगातार हो रहीं घरेलू कलह को लेकर आत्महत्याओं का सिलसिला रुकनें का नाम नहीं ले रहीं है। तो वहीं ताजा मामला शाहजहाँपुर के थाना कलान का है। जहाँ खाना को लेकर पत्नी से हुए विवाद को लेकर पति ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली है।


आपको बतादें कि एक और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में एक और जहाँ पत्नियाँ अपनें अपनें पति की लंबी उम्र के लिए कल सती सावित्री वट वृक्ष की पूजा कर उनकी लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगी तो वहीं शाहजहाँपुर की तहसील कलान थाना कलान क्षेत्र के गाँव भर्रामई में खाना को लेकर हुई कहासुनी पत्नी से मारपीट में तब्दील हो गई जहाँ पति धर्मवीर 45 वर्षीय ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है|तो वहीं कल सती सावित्री वट वृक्ष अमावस्या के त्यौहार के मौके पर धर्मवीर की मौत से मातम सा छा गया है।


उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर की तहसील कलान व थाना कलान क्षेत्र के गांव भर्रामई में कल बीती रात धर्मवीर पुत्र मलखान 45 वर्षीय परसों अपनी लड़की की घान लगन ले कर राजा बाबू पुत्र नेत्रपाल के यहां गया था जो कि उसैत के निवासी हैं कल रात धर्मवीर पुत्र मलखान रात में देरी से घर पर आया और अपनी पत्नी से खाना को लेकर झगड़ा हो गया झगड़े से क्रोधित होकर धर्मवीर ने पहले अपनी पत्नी की पिटाई कर दी और पिटाई इतनी करें दी की मृतक की पत्नी बेहोश हो गई जिससे हताहत होकर धर्मवीर इतना भयभीत हो गया कि उसे लगा कि उसकी पत्नी मर गई है।जहाँ वह घबराकर गांव के बाहर खड़े नीम के पेड़ पर चढ़ कर उसनें आत्महत्या कर ली जहाँ उसकी मौत हो गई वहीं लोगों द्वारा यह भी चर्चा है। की धर्मवीर शराबी टाइप का व्यक्ति था और आए दिन अपनी पत्नी से लड़ता झगड़ा और मारपीट करता रहता था धर्मवीर की पत्नी गौरा देवी ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि हमारा झगड़ा खानें को लेकर हुआ था इसी बात को लेकर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पहुंची थाना कलान की पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए शाहजहाँपुर भेज दिया गया है।


रिपोर्टर:- उदित शर्मा