पत्नी ने मांगा पति से तलाक, चाहती हूं आजादी


 


सहारनपुर:- देवबंद क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति से मांगा तीन तलाक, कहा बहुत हो गई हूं परेशान 10 साल पहले हुई थी मेरी शादी 4 साल से बैठी हूं. घर कमाने वाला भी नहीं है कोई घर में मां भी बीमार है उसकी दवाई और इलाज के लिए भी बहुत मुश्किल होता है।


केंद्र सरकार कानून बनाकर तीन तलाक को समाप्त करने के प्रयास में लगी है वहीं नगर निवासी महिला ने ही अपने पति से परेशान होकर उससे तीन तलाक दिलाए जाने की गुहार लगाई है। पीडिता ने मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि उसे उसके पति से आजाद कराया जाए।

रविवार को मोहल्ला सराए पीरजादगान निवासी एक विवाहता ने मीडिया के माध्यम से गुहार लगाते हुए कहा कि चार वर्ष उसका विवाह नगर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी युवक के साथ हुआ था।  लेकिन शादी के बाद से ही ससुराली दहेज को लेकर उसके साथ बुरा व्यवहार करते रहे हैं. और अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसका उत्पीड़न करते रहे हैं। पीडिता के मुताबिक उसके पिता ने समय समय पर ससुरालियों की बहुत सी मांगों को किसी तरह से पूरा करने का प्रयास भी किया। लेकिन एक के बाद एक कर मांग करने के चलते ससुराली कभी उससे खुश नहीं रहे।

पीडित विवाहिता का आरोप है कि उसके पति ने बिना तलाक दिए उसे घर से निकाल दिया और एक अन्य महिला को अपनी पत्नी बनाकर उसके साथ रह रहा है. जबकि उसकी गोद में दो साल की बच्ची है और अब उसके पिता का भी निधन हो चुका है और वह अपनी बच्ची के साथ बूढी मां के पास रह रही है. पीडिता का कहना है कि उसका पति उसे बिना तलाक दिए दूसरी औरत के साथ रह रहा है. जबकि उसे अपना जीवन काटने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।