जसवंतनगरः- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अजनौरा तिराहे के समीप पुलिस ने एक युवक को गिरफतार किया है उसके पास से पुलिस को एक देशी तमंचा बरामद किया है ।
उपनिरीक्षक जगपाल सिंह ने बताया कि बह बीती रात गस्त पर थे तभी उन्हे खप्पर बाले बाबा अजनौरा तिराहे के समीप एक व्यक्ति दिखाई दिया जब पुलिस ने उसे रोका तो बह भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड लिया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेव से 315 बोर का देशी तमंचा तथा कारतूस बरामद किये है पुलिस ने उसका चालान किया है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक