इटावा/जसवंतनगरः- थाना पुलिस ने गायब हुये दो बच्चे तथा उसकी मां व एक अन्य बच्चे को ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनके परिजनो को सौपा अपने परिवार को देख परिजनो की खुशी का ठिकाना न रहा उन्होने इसके लिए पुलिस को धन्याबाद दिया और खुशी खुशी घर की ओर रवाना हो गये।
विवरण के अनुसार बुधवार की सुबह फरियाद अली पुत्र जुम्मनअली निवासी राजा का बाग जो अपने पिता के साथ बाजार आया था तभी बह किसी तरह पिता से विछड गया था जो बच्च्चा कैस्त निवासी शेर सिंह को मिला जिन्होने 07 वर्षीय बच्चे को जसवंतनगर पुलिस के सुपुर्द्र किया बाद में पुलिस ने उसके परिजनो को सुपुर्द कर दिया इसी प्रकार फरीदाबाद से अपने दो बच्चो के साथ गायब हुई महिला जयकिशोरी को प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर पटेल ने हाईवे से थाने लेकर आये उसका पति उसे ढूडता हुआ थाना जसवंतनगर आ पहुॅचा पुलिस ने उसके पति राजू निवासी कलीगांव सिंहबाडा दरभंगा विहार को 2 बच्चो सहित मां को उसके पति के सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक