नूसरत जहाँ के सिंदूर और मंगलसूत्र पर उलमा की राय।


 


देवबंद:- हाल ही में बंगाल की नौजवान सांसद नूसरत जहाँ ने अपने दोस्त निखिल जैन से जैन रीति- रिवाज के साथ विवाह किया है और कल वह सांसद भवन में मंगल सूत्र और सिंदूर लगी हालत में पहुँची और ईश्वर के नाम पर शपथ लेने के साथ स्पीकर के पैर छू कर आशीर्वाद लिया। यह वीडीयो सोशल नेटवर्क पर ख़ूब वयरल हो रहा है, लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में उलमा ने मीडिया के आगे अपनी राय दी है।


जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम, इमाम मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा कि नौजवान सांसद नूसरत जहाँ के मुतालिक़ हमारे कुछ मीडिया से वबस्ता लोगों ने जैन रीति रिवाज से शादी और सांसद भवन में सिंदूर और मंगल सूत्र पहन कर नूसरत के आने और फिर पैर छूने पर राय लि है।


गोरा ने साफ़ कहा कि शरीयत के अनुसार इसकी इजाज़त नहीं है कि हम किसी की ज़ाती ज़िन्दगी में दख़ल अंदाजी करें। नूसरत ख़ुद को मुसलमान समझती है या नहीं वह ख़ुद जाने या अल्लाह बेहतर जनता है।


क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा कि इस दोर में हर इंसान समझदार है उसको ख़ुद मालूम है उसने गलत किया है या सही। यह हक़ीक़त है कि इंसान अपने आमाल से ख़ुद इस्लाम में रहता है और ख़ुद अपने ही तरीको से ही इस्लाम से ख़ारिज हो जाता है।शरीयत के अनुसार इंसान के अपने आमाल उसके ख़ुद और अल्लाह के दरमियान रहते हैं।


मौलाना इसहाक़ गोरा ने कहा कि वह अल्लाह से दुआ करते हैं कि खुदा हर इंसान को अक़्ल और शरीयत की सही समझ अता फ़रमाए और हम हिंदुस्तानियों को हर तरह से हिफ़ाज़त रखे।


रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण