नोकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा,दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर


 



इटावा/बलरई:- नोकरी के नाम का झांसा देकर रुपये ठगी करने वाले लोगों में एक महिला व दो पुरुष हैं ये लोग अपने आप को सरकारी कर्मचारी वता कर ठगी करते थे नौकरी लगाने के नाम पार लोगों को बहला फुसला कर लाखों रुपयों की ठगी कर चुके हैं इन लोगों के शिकार हुए लोगों में से अभी तक सिर्फ एक व्यक्ति सुभाष चन्द्र पुत्र बाबूलाल ने सामने आकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कल मुखविर की सूचना पर धोकाधड़ी करने वाले तीनों लोगों में से सतीश चन्द्र पुत्र मिलाप सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम नगला भूरे थाना सैफई को उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह कांस्टेवल सुल्तान सिंह ने पशु अस्पताल ग्राम नगला रामसुन्दर से गिरफ्तार कर जेल भेजा बाक़ी जो दो आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं उनके नाम प्रतीक्षा देवी पत्नी संजय कुमार, ऋषभ कुमार पुत्र प्रभंजन कुमार,निवासी ग्राम नगलातौर थाना बलरई इटावा है इनलोगों के खिलाफ एसएसपी के आदेशानुसार धोका धड़ी करने के लिए आई पी सी की धारा420,467,468,और471 जैसी सुसंगत धाराओं में थाना बलरई में मामला पंजीकृत किया था।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक