NH2 पर गाड़ी का टायर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा


 


इटावा:- 12 जून इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाटिया पेट्रोल पंप के पास कल बीती रात अचानक कार का टायर फट जाने से कार असंतुलित हो गई और सड़क के किनारे खड्ड में जा पलटी जिसमें सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 5 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें सैफई भेज दिया गया ।


प्राप्त समाचार के अनुसार सभी लोग हाथरस से शादी समारोह में बांदा जा रहे थे । तभी यह दुर्घटना भाटिया पेट्रोल पंप के पास घट गई जिसमें ललित पुत्र संजीव कुमार उम्र 22 साल निवासी गोकुलपुर थाना विजयगढ़ तथा मनीष पाल सिंह पुत्र राम सिंह उम्र 50 साल निवासी कानून थाना हसायन हाथरस की मौत हो गई तथा देव राजपूत रूद्र प्रताप निवासी अतरौली थाना सिकंदरा मोनिका पुत्री बाबूलाल उम्र 16 साल निवासी गौर सलेमपुर थाना जंक्शन हाथरस युधिष्ठिर प्रताप पुत्र उदय प्रताप उम्र 25 साल निवासी अतरौली थाना सिकंदरा हाथरस वीरांगना सिंह पुत्री मुनेश पाल उम्र 16 साल निवासी कानू थाना हाथरस अन्कित पुत्र वीरेश पाल उम्र 25 साल निवासी उपरोक्त को घायल अवस्था में जिला अस्पताल से सैफाई भेजा गया घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक