नहर में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी


 


इटावा/जसवन्तनगर:- जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के भोगनीपुर गंग नहर कचौरा घाट रॉड पुल में लगभग 45वर्षीय युवक का मिला अज्ञात शव मोके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर उत्तम सिंह उन्होंने वहां पर लोगों द्वारा शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी शरीर पर कोई भी चोट का निशान प्रतीत नहीं हुआ है शव पानी में रहने के कारण गल चुका था शव को नहर में से निकालने के वाद उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र व महेन्द्र गौतम ने पंचनामा भरकर कांस्टेवल वीरबहादुर व विनय मलिक के द्वारा शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुँचाया।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक