नगर पालिका ने चलाया मेगा दअभियान


 


शाहजहाँपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर की नगर पालिका तिलहर के अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार कुशवाह ने शुक्रवार दोपहर से नगर में मेगा अभियान चलाया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार कुशवाहा ने अपने लाव लश्कर के साथ नगर के मोहल्ला उम्मरपुर पहुंच पर यहां पर काफी समय से नगर पालिका की भूमि पर मौजूद अतिक्रमण की दीवारें जेसीबी से गिराना शुरू कर दिया यह देखकर इसका कई लोगों ने विरोध करना चाहा लेकिन साथ में मौजूद थाना प्रभारी संजय राय और भारी पुलिस बल देखकर किसी की आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हुई। भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद अधिशासी अधिकारी ने अपने काफिले के साथ नगर के मुख्य बाजार की तरफ कूच किया यहां पर उन्होंने सभी दुकानदारों से अपना सामान दुकान की हद में रखने की अपील की और अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान नगर पालिका कर्मचारियों ने पॉलीथिन चेकिंग अभियान भी जारी रखा चेकिंग अभियान के दौरान कर्मचारियों ने दुकानों की सघन तलाशी ली और लगभग पन्द्रह हजार का पॉलीथीन रखने बालो से जुर्माना वसूला।


रिपोर्टर:- उदित शर्मा