इटावा/बसरेहर:- विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कल्यानपुर राहिन के मजरा टिसुआदेव गांव मे नाला ना होने के कारण गांव बना तालाब गांव में आरसीसी खरंजा के ऊपर से भर गया पानी लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच गया घर से निकलने के लिए बच्चों और बुजुर्गों के लिए भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा रहा है ग्रामीणों ने बताया गांव मैं करीब 22 सौ की आबादी है जो कई बार प्रधान से की गई शिकायत कोई सुनवाई नहीं हुई राजेंद्र पुत्र धर्म सिंह ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीण बिटन श्री पत्नी हाकिम सिंह साहिब सिंह पुत्र नाथूराम कमलेश कुमार पुत्र धर्म सिंह विजय राम पुत्र गजाधर निवासी टिसुआदेव ग्रामीणों ने बताया पहली बारिश से गांव में भारी मुसीबत के साथ रहना पड़ रहा है अगर दोबारा बारिश हो गई तो हम सभी ग्रामीण लोग गांव में नहीं रह पाएंगे और 1 साल से कोई सफाई कर्मी नहीं आया प्रधान केशव सिंह शाक्य ने बताया जल्द से जल्द नाला खुदवा कर पानी निकलवा दिया जाएगा और सफाई कर्मी बीमारी की वजह से नहीं पहुंच रहा है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक