मुख्यमंत्री योगी के आदेशों का दिखाई दिया इटावा में असर


 


इटावा पुलिस आई अपने एक्शन मोड़ पर


इटावा:- तेज तर्रार एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा आज महिलाओं एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा को गम्भीरता से लेकर सशस्त्र पुलिस कर्मियों व महिला पुलिस बल के साथ आज शहर की सड़कों पर निकले ।


बलराम सिंह चौराहे से चौगुर्जी , शिव मंदिर, नौरंगाबाद पुलिस चौकी, पक्का तालाब चौराहा, साई मन्दिर, नुमाइश चौराहा से होते हुए नुमाइश तक अपना चेकिंग व धरपकड़ अभियान चलाया । जिसमे कई संदिग्ध लोगों की चेकिंग की । आम लोगो को निर्देशित करते हुऐ आगे बढ़े, फिर उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं व छात्राओं से बात की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया ।


उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुंडे , बदमाश और मजनुओं की अब खैर नही है । साथ ही उन्होंने आम जनता से सीधे संवाद की अपेक्षा की है । यह भी कहा कि महिलाएं 1090 व डायल *100 पर कभी भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है । इटावा पुलिस सदैव सेवा के लिए तत्पर है । आज के इस फुट मार्च में उनके साथ एस पी सिटी डॉ रामयश सिंह, कोतवाली प्रभारी अनिलमणि त्रिपाठी, इकदिल थाना प्रभारी समीर कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी सुभद्रा वर्मा एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।


एसएसपी की आज की इस कार्यशैली से आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने उनके द्वारा सुरक्षा के माहौल को बनाने के लिए उनके इस कार्य की सराहना की एवं अपेक्षा की इटावा पुलिस जनपद में शांति व सुरक्षा बनाये रखने में अपनी कोई कसर नही छोड़ेगी।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक