इटावा/जसवन्तनगर:- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जसवन्तनगर क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में कस्बा क्षेत्र में एंटी रोमियों धर पकड़ अभियान व शान्ती व्यवस्था क़ायम करने के उद्देश्य से पैदल गस्त किया गया और महिलाओं व लड़कियों को वूमेन पॉवर हेल्पलाइन नम्बर1090 के वारे में जानकारीदी गई शाम के समय क्षेत्राधिकार महोदय जसवंतनगर इटावा के नेतृत्व में थाना प्रभारी जसवंतनगर अनिल कुमार ने मय समस्त फोर्स कस्बे के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करके क्षेत्र की जनता में पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराई व इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन चैकिंग की गई महिलाओं व छात्राओं से उनकी समस्याएं जानी गई व एंटी रोमियो अभियान के तहत आवारा लड़कों को बाजारों से खदेड़ा गया। अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की अंतिम चेतावनी भी दी गई व बड़े चौराहे से अतिक्रमण हटवाया भी गया क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री महोदय के आदेशानुसार यह अभियान प्रतिदिन अमल में लाया जाएगा इस मौके पर उपनिरीक्षक संजय सिंह,जगपाल सिंह, राजेश कुमार, मनोज कुमार, चिन्तन कौशिक,अजय कुमार के साथ महिला कांस्टेवल पूजा तिवारी, रोशनी पाण्डेय, उषा वर्मा आदि रहे।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक