मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 12 जोड़ों ने लिए सात फेरे


 


इटावा/बसरेहर:- विकासखंड में 24 जून दिन सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 12 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया वर वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवन भर साथ निभाने व हर सुख दुख में साथ साथ रहने की कसमें खाई। 12 जोड़ों में कल्याणपुर की गीता कुमारी ने लवकेश के साथ सिरसा की राधिका ने आकाश के साथ बादरीपूठ की सरिता ने रवी कांत के साथ सरैया मलपुरा की प्रभा ने प्रमोद के साथ चकवा बुजुर्ग की रूबी ने आकाश के साथ मुलायम नगर संतोषपुर इटगाँव की नेहा कुमारी ने रंजीत के साथ मलपुरा सरसई हेलू की रीना ने विपिन के साथ बहेलिया कर्री की पंचम ने पहलाद के साथ ग्राम कर्री की सपना ने करण आर्या के साथ बादरीपूठ की चांदनी ने सनी के साथ ग्राम खूड़ीसर की रेनू ने संजीव के साथ ग्राम मूंछ की रोशनी ने उदयवीर के साथ सामूहिक विवाह स्थल पर सात फेरे लेकर एक दूसरे को वरमाला पहनाई इस शुभ घड़ी के मौके पर सदर विधायक का सरिता भदौरिया ने पहुंचकर सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उन्हें उपहार दीया उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की हर गरीब बेटी प्रदेश की अमानत है और उसकी शादी का जिम्मा प्रदेश सरकार का है और वह हम लोग निभाएंगे इसी मौके पर जिला उपाध्यक्ष विकास भदौरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवपाल सिंह एडीओ पंचायत प्रभारी वीरेंद्र सिंह एडीओ समाज कल्याण सुभाष पाल सिंह वीडियो समाज कल्याण वेद प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक