मोहल्ला नयागंज शनि देव मंदिर पर देर रात्रि तक चला शनिदेव का भंडारा


 


सहसवान ब्यूरोः - सहसवान तहसील के मोहल्ला नयागंज निकट जहांगीराबाद चौराहा के पास शनिदेव का भंडारा देर रात्रि तक चला जिसमें की काफी मात्रा में लोगों ने शनि देव के भंडारे में भोजन ग्रहण किया और शनिदेव के मंदिर में सर झुका कर आशीर्वाद लिया सुबह से चल रहे भंडारे में इतनी भीड़ रही सुबह से ही की देर रात्रि तक भंडारे में व्यवस्था भी उचित रही और भक्ति गाना द्वारा भोजन ग्रहण करने वाले भक्त जनों के भंडारा में किसी भी चीज की कोई कमी दिखाई नहीं दी और लोगों ने भगवान का प्रसाद मानते हुए भोजन ग्रहण किया सभी भक्तजनों के सौजन्य से शनिदेव के भंडारे मैं उचित व्यवस्था देखने को मिली ।


रिपोर्टर:- बृजमोहन यादव