बरेली:- भले ही योगी सरकार तमाम अधिकारियों की मीटिंग करके भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कर रही हो पर स्वास्थ्य बिभाग पर इसका कोई असर देखने को नही मिल रहा है ताज़ा मामला बरेली के मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है जहाँ जननी वार्ड मे गीता नाम की वार्ड आया 50,50 रुपये लेने की बात कहती हुई नज़र आ रही है ,आपको बता दे उनको इसका बिल्कुल भी डर नही था कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है , दूसरे वीडियो में गीता नाम की ही दूसरी महिला जो स्वीपर के पद पर संविदाकर्मी है वो भी वीडियो में सामने बोल रही है कि हमारी कौनसी सैलरी आती है इन्ही पैसे से हमारा खर्च चलता है , अब आप खुद सोच सकते हो कि इन दोनों कर्मचारियों को अपने एमओआईसी का कितना डर होगा ।एसीएमओ राजीव नायन गिरी ने बताया है कि एक वीडियो उनके उनके संज्ञान मे आया है जिसमे वार्ड आया 50 , रुपये लेने की बात कर रही है यह बात बहुत गंभीर है अगर इसमे ओर लोग भी शामिल हुए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी ,उन्होंने कहा कि 3 दिन के अंदर इसमे एक्शन ले लिया जाएगा।
रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा