मीरगंज पुलिस ने पकड़ा प्रतिबंधित पशु का मांस


 


मीरगंज/ बरेली:- योगी सरकार की लाख कोशिश के बावजूद भी प्रतिबंधित पशुओं के मांस की बिक्री चोरी छिपे की जा रही है।कस्बे के मोहल्ला अफसरयान में पुलिस ने मुखविर की सूचना पर एक घर से लगभग 2 कुण्टल प्रतिबंधित पशु का मांस पकड़ा ,पुलिस ने मांस के साथ काटा बांट, छुरी सहित औजार बरामद किए, आपको बता दे कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे के अफ़सरयान मोहल्ला मे एक घर पर पशु की अवैध कटाई हो रही है तभी कस्बा इंचार्ज कृष्ण अवतार यादव ने पुलिस टीम के साथ पहुँचे , पुलिस ने जाहिद ,मोहम्मद जुवैर सहित तीन लोगो को मांस काटते हुए पकड़ लिया और तीनो को थाने लेकर आई ,पुलिस ने मांस का सैंपल लेकर उसको लैब में चेकिंग के लिए भेज दिया ,और शेष बचा हुआ मांस गड्डा खुदवाकर जमीन में दबा दिया । पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



रिपोर्टर-स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा